अंजुमन जुल्फेकारिया का हुआ गठन
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_26.html
जौनपुर। अंजुमन जुल्फेकारिया की बैठक सै. हैदर अब्बास जैदी के आवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता मो. हसन करबलाई ने किया। इस मौके पर नयी कमेटी का गठन हुआ जिसके अनुसार सै. मो. हसन करबलाई अध्यक्ष, सै. शाहिद हुसैन सचिव व जहीर हसन खां साहेबे ब्याज चुने गये। इसके अलावा अंजुमन की कार्यकारिणी चुनी गयी। इस अवसर पर सै. कैसर नवाब, हसन जाफर, सै. हैदर अब्बास, सै. कमर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी शहेन्शाह हुसैन रिजवी एडवोकेट ने दी।
