हिस्ट्रीसीटरो को गिरफ्तार किया जाय : डीएम
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_29.html
जौनपुर। डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी एसपी राजू बाबू सिंह ने आज त्रिस्तरीय ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव के तृतीय चरण को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बृहद स्तर पर जोनल मजिस्ट्रेट / जोनल पुलिस अफसर , सेक्टर मोबाईल , सेक्टर पुलिस अफसर इस के अलावा थानाध्यक्ष मोबाइल , अतिरिक्त थानाध्यक्ष मोबाइल के साथ पी.ए. सी बल ,स्ट्रइकर मोबाइल , कलस्टर मोबाईल एवं बूथ स्तर पर पर्याप्त पुलिस बल को भली भात ब्रीफ कर ड्यूटी में तैनात किया गया है । साथ ही साथ थाना स्तर पर हिस्ट्रीसीटरो की निगरानी व गिरफ्तारी , गुण्डा / दबंग व्यक्तियों को चिन्हित कर रेड कार्ड जारी कर गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया गया है ।

