कार-बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र गम्भीर रूप से जख्मी
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_347.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव में गुरुवार को मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र सामने से आ रही कार की टक्कर में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गये। इस जोरदार भिड़ंत में मोटरसाइकिल व कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी। दोनों घायलों को उपचार हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां हालत नाजुक देखते हुये बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राजीत गुप्ता मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे जिनके साथ उनका पुत्र अंकित भी था। घर से लगभग 100 मीटर पहले विपरीत दिशा से आ रही कार नम्बर एमएच 20 बीवाई 7506 से जोरदार भिड़न्त हो गयी। इस हादसे मे अंकित का एक हाथ व पैर टूट गया तथा उसके पिता जो मोटरसाइकिल चला रहे थे, वह भी गम्भीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया जिसे थाना पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।