मेंहदी व पेन्टिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई हुनर
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_353.html
सतहरिया (संवाददाता)। मुँ0 बादशाहपुर में एस. राज ग्रुप की तरफ से आयोजित द बैटल आफ बे्रन प्रतियोगी परीक्षा बनाये गये परीक्षा सेन्टर सार्वजनिक इण्टर कालेज में सकुशल सम्पन्न हुई। मेंहदी व पेन्टिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने पूरे दमखम के साथ अपने-अपने हुनर दिखाये। मेंहदी प्रतियोगिता की निर्णायिका सोहिनी गुप्ता रहीं। विभिन्न विषयों की परीक्षा में कुल 470 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा किरन मिश्रा, रंजना श्रीवास्तव, शेखर आनन्द पाण्डेय, राजन सिंह, मो0 रहीश, समीर, सतीश सोनी व युवराज आदि की देखरेख में सम्पन्न हुई। परीक्षा में कक्षा 9 से 12 तक के विज्ञान वर्ग तथा स्नातक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा सम्पन्न होने के उपरान्त छात्राओं में कोमल तिवारी उर्वशी गुप्ता, पुष्पा प्रजापति, ज्योति गुप्ता, वन्दना चैरसिया, रिया गुप्ता, प्रीति मौर्या काजल गुप्ता, अर्चिता चैबे, ज्योति विश्वकर्मा, श्वेता सिंह, मिताली सिंह, पिंकी जायसवाल व अंजली गुप्ता आदि ने बताया कि परीक्षा में कम समय मिलने के बाद भी प्रश्नों को हल किया गया। आयोजक राजीव ने बताया कि सभी विषयों से सम्बन्धित अलग-अलग निर्णायक नियुक्त किये गये हैं। परिणाम की घोषणा व पुरस्कार वितरण 01 जनवरी को होगा। इस प्रतियोगिता को कराने का उद्देश्य क्षेत्र की प्रतिभाओं में छिपी प्रतिभा को जागृत करना है।