प्रजापति महासभा की मासिक बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_39.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्रजापति महासभा जनपद इकाई की मासिक बैठक हुसेनाबाद स्थित मनोरमा कान्वेंट जूनियर हाईस्कूल में अध्यक्ष राजेन्द्र प्रजापति एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई जहां प्रशासन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये एवं जनपद में विकास कार्य हेतु धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। तत्पश्चात् बैठक में आये समाज के कुछ लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया। अन्त में उन्होंने कहा कि बीते 24 नवम्बर को लखनऊ में सम्पन्न हुये अति पिछड़ी जातियों की महारैली में जनपद के प्रजापति समाज के लोगों ने जिस उत्साह के साथ हिस्सा लिया, वह प्रशंसनीय है। इसी प्रकार 2017 के विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ रहने का संकल्प लिया जाय। इस अवसर पर प्रान्तीय प्रमुख महासचिव हीरा लाल प्रजापति, शिवधारी, ब्रह्मदेव, लालमन, ओम प्रकाश, सावन, मनीष, सूबेदार प्रजापति सहित अन्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति ने किया।

