मानवाधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ी मगर उल्लंघन भी बहुत हुयेः वकार हुसैन
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_47.html
जौनपुर। 10 दिसम्बर का दिन मजलूमों के लिये उम्मीद व साहस का दिन कहा जा सकता है। मानवाधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ी है लेकिन मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाएं भी कम नहीं हुई हैं। इसका सबसे बड़ा कारण देश भर में नीचे से ऊपर तक व्याप्त भ्रष्टाचार है। उक्त बातें विश्व मानवाधिकार दिवस पर गुरूवार को कैम्प कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये हिन्दुस्तान मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव वकार हुसैन ने कही। इसी क्रम में उपाध्यक्ष ज्ञान कुमार, पत्रकार एसएम मासूम, मीडिया प्रभारी नौशाद अली, डा. राधेश्याम, दयाराम यादव, सफीरूद्दीन प्यारे, मो. रजा, नीरज अरोरा, एसक्यू रजा, राजकुमार गुप्ता, ठाकुर प्रताप सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये कहा कि कमजोरों दलितों व अल्पसंख्यकों पर जुल्म आज भी हो रहे हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अन्त में मुख्य अतिथि पूर्व न्यायिक मजिस्टेªट अब्बास हुसैन एहसास व वरिष्ठ सर्जन डा. एए जाफरी ने मानवाधिकार उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जतायी। बैठक की अध्यक्षता जूरी जज डा. दिलीप सिंह एवं संचालन पत्रकार आरिफ हुसैनी ने किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।