बहुमुखी जन सेवा कल्याण समिति द्वारा कम्बल वितरण

जलालपुर। क्षेत्र के छितौना गांव मे शुक्रवार के दिन बहुमुखी जन सेवा कल्याण समिति के प्रबन्धक कृष्ण कुमार यादव कि देख रेख मे कम्बल वितरण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता रामलौटन गुप्त ने तथा मुख्य अतिथि राजबाहादुर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि रामसेवक रहे इस अवसर पर कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि विगत 15 वर्षो की भाति इस वर्ष भी गरीबो असहायो एंव विकलांगो को डोर टू डोर कम्बल वितरण का कार्यक्रम हमारी संस्था द्वारा चलाया जा रहा है इसी क्रम मे छितौना गांव मे लालती देवी.हुबराजी देवी. चम्पा देवी.गुदना देवी.फुलरा देवी.कुसुम देवी. सन्जू कुमारी.चम्पा आदि लोगो को कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर पवन कुमार गुप्ता. मनिष यादव.अलीम.अरविन्द.दिलीप साहु.संजय कुमार.आदि लोग उपस्थित रहे। समारोह का संचालन विनय कुमार अकेला ने किया।

Related

news 4344604887731256415

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item