नीली वर्दीधारी विश्व का सबसे बड़ा संगठन है

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, द्वारा आयोजित और शिविर स्थल राजा श्री कृष्ण दत्त स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर के मैदान पर चल रहे बेसिक कोर्स फाॅर रोवर लीडर रेन्जर्स लीडर प्रशिक्षण शिविर के 6वें दिन दीक्षा समारोह में शिविर संचालक (एल0ओ0सी0) प्रदीप गुप्ता ने पूरे ग्रुप को गोधूलि बेला में ओपेन शेषन के उपरान्त (खुला प्रश्नोत्तरी सत्र्)ं प्रशिक्षुओं की जिज्ञासाओं को शांत किया और सफल जीवन की कामना का आशीर्वाद दिया। प्रशिक्षक श्री गुप्ता ने मंच सलामी, गार्ड आॅफ आनर, ध्वज शिष्टाचार, किंग्स गेम सैन्ड स्टोरी राज्य अवार्ड पी0एम0 सिल्ड राष्ट्रपति पुरस्कार आदि विषयों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षक डा0 घनश्याम दूबे ने बताया कि नीला ध्वज, नीले गगन, नीली वर्दीधारी यह विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। विश्वविद्यालयी रोवर्स रेंन्जर संयोजक डा0 राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि ये सभी प्रशिक्षु प्रशिक्षणोपरान्त अपने महाविद्यालय में यूनिट खोलकर संगठन को आगे बढ़ायेंगे मेजबान एस0ओ0सी0 हीरालाल यादव ने आभार ज्ञापित किया सहसंयोजक डा0 मनोज कुमार तिवारी ने स्वागत परिचय कराया इस अवसर पर डा0 त्रिपुरारी उपाध्याय, डा0 सन्तोष, डा0 आलोक मिश्र, डा0 अब्दुल हक करीम, डा0 राजकिशोर, भरत सिंह, अनजनी तिवारी, राकेश मिश्रा डी0ओ0सी0, डा0 मीता शरण, डा0 आकांक्षा, डा0 जान्हवी श्रीवास्तव, डा0 विजय प्रताप तिवारी, डा0 सुधाकर शुक्ला सहित अनेकों शिविरार्थी मौजूद रहें।


Related

news 7163177237685449427

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item