लापरवाही के आरोप मे दो पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_7.html
जलालपुर। विकास खण्ड जलालपुर मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान मे लापरवाही के आरोप मे मंगलवार के देर रात्रि मे दो पीठासीन अधिकारियो के विरुद्व मुकदमा दर्ज किया गया। बताते है कि बहरिया गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पीठासीन अधिकारी पद पर कार्यरत नवनीत कुमार द्वारा मतपेटीका को वाइक द्वारा संकलन केन्द्र पर पहुॅचाने के आरोप मे सेक्टर मजिस्ट्रेट अश्वनी सिंह ने कार्य मे लापरवाही तथा कार्यभंग के तथा महरेव गांव के प्राथमिक विद्यालय पर कार्यरत पीठासीन अधिकारी दीनानाथ को मतदान के एक दिन पूर्व रात्रि मे अत्यधिक मदिरा सेवन करने के कारण दूसरे पीठासीन अधिकारी की ड्यूटी लगारकर मतदान को सम्पन्न कराया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही व कार्यभंग के आरोप मे स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

