जौनपुर में एक साथ सभी कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं ने किया योगाभ्यास

  जौनपुर। बचपन से ही बालिकाओं के जीवन कौशल के विकास हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. परमहंस सिंह यादव के नेतृत्व में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत सभी ब्लाकों की बालिकाओं को एक साथ योगाभ्यास कराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हुआ। योगाभ्यासों के क्रम में सभी छात्राओं को योगिक, जगिंग, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, मकरासन, भुजंगासन, मर्कटासन, पवन मुक्त आसनों सहित भस्त्रिका, कपाल भाति, अनुलोम-विलोम, वाह्य प्राणायाम, अग्निसार, नौलिक्रिया, भ्रामरी व उद्गीथ प्राणायामों के साथ योग निद्रा और ध्यान की विशेष प्रक्रिया का अभ्यास कराते हुये उनसे मनःस्थिति पर पड़ने वाले प्रभावों को भी बताया गया। इस दौरान सभी ब्लाकों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों सहित विद्यालयों की वार्डेन, जिला समन्वयिका, शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित 100 योग प्रशिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। इस कार्यक्रम में लगभग दो हजार बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं के जीवन कौशल के विकास हेतु चलाये जा रहे योग के इस अभियान के लिये आभार व्यक्त किया।

Related

news 8723329206484651524

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item