जनपद के विकास खण्डों की मतगणना के लिये प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

 जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में धर्मापुर एवं सिरकोनी विकास खण्ड के मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न हुआ जहां श्री गोस्वामी ने बताया कि 13 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से सभी विकास खण्डों में एक साथ मतगणना प्रारम्भ की जायेगी। सभी मतगणना कार्मिक प्रातः 6 बजे तक निर्धारित मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर ही न्याय पंचायतवार ग्राम प्रधान एवं प्रधान सदस्य के टेबल की मतगणना की जायेगी। मतगणना स्थल पर प्रत्याशी/एजेंट में से एक समय पर एक ही व्यक्ति उपस्थित रहेगा। हर मतगणना टेबल पर अधिकतम 10 मतपेटी ही मतगणना हेतु दी जायेगी। जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि मतगणना टेबल पर मतपेटी की सील एजेन्टों को दिखाया जायेगा जिसके बाद मतपेटी में पड़े मतपत्रों को खोलकर प्रत्याशीवार मतों की 50-50 की गड्डी तैयार की जायेगी। मतगणना शुरू करने से पूर्व मतपेटी को खोलकर दिखा दिया जायेगा कि इसमें कोई मतपत्र नहीं बचा है। प्रत्याशीवार बण्डलिंग की जायेगी तथा मतपत्र अवैध/संदिग्ध के 8 कारणों से मतपत्र को अवैध/अस्वीकृति किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र ने बताया कि 12 दिसम्बर को मतगणना की पूर्व संध्या पर विकास खण्ड/मतगणना स्थल विद्यालयों में रात्रि निवास की व्यवस्था की गयी है तथा 13 दिसम्बर को प्रातः 4 बजे एवं 4ः30 बजे से जिले के सभी 21 विकास खण्डों में कार्मिकों के जाने हेतु बस की व्यवस्था कलेक्टेªट परिसर से की गयी है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार आज 19 विकास खण्डों के विद्यालयों में बने स्थानों पर मतगणना प्रशिक्षण मतदान कार्मिकों को विस्तार से जानकारी दिया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी, रक्षिता सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी इन्द्रदेव यादव उपस्थित रहे।

Related

news 6831122304094061568

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item