रोजगार सेवकों ने किया मुख्यमंत्री वादा निभाओ कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_420.html
जौनपुर। मुख्यमंत्री वादा निभाओ कार्यक्रम के अनुसार नियमितीकरण की मांग को लेकर करंजाकला विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सेवक पोस्टकार्ड अभियन में हिस्सा लिये। पोस्टकार्ड के माध्यम से ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया कि वर्ष 2012 में किये गये वादे को पूरा न किये जाने के विरोध में 29 जनवरी को जनपद मुख्यालय पर पैदल मार्च करके मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा। इसके साथ ही आगामी 8 फरवरी से लखनऊ में अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू होगा। इस दौरान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चैरसिया ने कहा कि सपा सरकार बनने के पहले मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा रोजगार सेवकों को नियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा देने के वादे न पूरा करने के कारण रोजगार सेवकों में रोष व्याप्त है। इस अवसर पर अंगद कुमार, मदन लाल, चन्द्रभवन, अरूण कुमार, बृजेश कुमार, आशिक कुमार, जितेन्द्र कुमार, दीपमाला, चन्द्रकला, रेनू यादव, विद्या देवी, नीलम पाल, रविन्द्र कुमार, राधेराम पाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

