बैंककर्मियों ने मांगों को लेकर कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_47.html
जौनपुर। आल इण्डिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर स्टेट बैंक आफ इण्डिया के सहयोगी बैंकों में श्रम विरोधी नीतियों के विरूद्ध शुक्रवार को यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन द्वारा नगर के जेसीज चैराहे पर स्थित यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कामरेड आरपी सिंह ने कहा कि स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक स्टेट बैंक आफ बिकानेर एण्ड जयपुर, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद, स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर के कर्मचारियों पर बैंक प्रबन्धन द्वारा स्टेट बैंक मंे लागू सीपीएस को जबर्दस्ती थोपा जा रहा है। इसी क्रम मंे उन्होंने यह मांग किया कि द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन रोका जाय। सेवा शर्तों को एकतरफा सौंपना बन्द किया जाय, सामूहिक सौदेबाजी की पवित्रता को बनाये रखा जाय, अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पर आईबीए/सरकार के दिशा निर्देशों को लागू किया जाय, लम्बित मांगों को हल किया जाय। इस मौके पर अध्यक्ष का. एसएन जायसवाल, सुभाष सिंह, बीपी श्रीवास्तव, श्रीधर मौर्य, आलोक पाण्डेय, प्रजापति जी, अंकित सिंह, आशीष, प्रीतम कुमार सहित तमाम बैंककर्मी उपस्थित रहे।
