पतंग उड़ते समय बालक कुए मे गिरा, हालत गम्भीर
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_473.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के इजरी गांव मे गुरुवार के दिन कुए मे गिरने से बालक की हालत गम्भीर हो गयी। बताते है कि टिंकू यादव उम्र 10 वर्ष पुत्र सच्चेलाल यादव अपने घर के समीप पतंग उड़ा रहा था कि पतंग उड़ने के चक्कर मे कुए मे गिर गया आस पास और भी गांव के बच्चे पतंग उड़ा रहे थे कि उसे कुए मे गिरता देख शोर मचाने लगे बच्चो की आवाज सुन कर पास पड़ोस के लोग जुट गये आनन फानन मे उसे कुए से बाहर निकाला और परिजन उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आये। जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरो की टीम ने उसकी गम्भीरावस्था को देखते हुए जिलास्पताल के लिए रेफर कर दिया।
