हिन्दुओं पर हमले के विरोध में धर्म रक्षा मंच ने किया जोरदार प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंक करके हुई जमकर नारेबाजी
    जौनपुर। पश्चिम बंगाल में गत दिवस राष्ट्रविरोधी बंगलादेशी घुसपैठियों द्वारा ममता बनर्जी सरकार की शह पर मालदा और कालिक चक नामक स्थान पर हिन्दूओं के घर व दुकान जलाने, थाने पर आक्रमण करने और पुलिसकर्मियों की हत्या के विरोध के स्वर फूट पड़े। धर्म रक्षा मंच द्वारा नगर के चहारसू चैराहे पर जमकर प्रदर्शन करते हुये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओंकार मौर्य व महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि बंगाल की कम्युनिस्ट सरकार व केन्द्र की कांग्रेसी सरकार बंगलादेशी घुसपैठ पर जान-बूझकर आंख बंद करके बैठी रही, क्योंकि वोटबैंक खिसकने का डर था। पूर्वी सीमा पर आईएसआई की शह पर हिन्दूओं का उत्पीड़न व विस्थापन किया जा रहा है। यही कारण है कि पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जनपदों में हिन्दू अल्पसंख्यक होते जा रहे हैं। जिला उपाध्यक्षद्वय विशाल अग्रहरि व ऋषिकेश श्रीवास्तव ने कहा कि चाहे पश्चिम बंगाल की घटना हो या पूर्णिया बिहार की, ऐसी घटनाओं में हिन्दूओं सहित पुलिसकर्मियों पर हमला किया जा रहा है, वह उन प्रदेशों की सरकार के ऊपर तमाचा है। इस अवसर पर ऋषिकेश श्रीवास्तव ,राजेन्द्र विश्वकर्मा, मोहनीश शुक्ल, कृपासिन्धु जायसवाल, कृष्णकान्त साहू, महेश सेठ, गोविन्दा सोनी, पंकज सिंह, अंकित अग्रहरि, आकाश साहू, सोनू, हिमांशु, सुयश गांधी, विनीत अग्रवाल, विशाल गोस्वामी, बृजेश मौर्य के अलावा सैकड़ों पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

news 2046618732078568155

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item