दूसरे दिन 11 विकास खण्डों में समाजवादी विकास दिवस हुआ सम्पन्न

जौनपुर। समाजवादी विकास दिवस का आयोजन आज बदलापुर पी0सी0श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष उ0प्र0 बीज विकास निगम उज्ज्वल रमण सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों का अधिकारियों एवं पार्टी के पदाधिकारियों ने बुकें एवं माला देकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यो की अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों से आमजन तक पहुंचाने की अपील किया। माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संदेश को पढ़कर सुनाया। उन्होंने बताया कि किसानों को मुफ्त सिचाई, कृषक ऋण माफी, कृषक दुर्घटना बीमा, कामधेनु/मिनी कामधेनु/माईक्रो कामधेनु, लोहिया समग्र ग्राम विकास, जनेश्वर मिश्र ग्राम, लोहिया ग्रामीण आवास, समाजवादी श्रवण यात्रा, कब्रिस्तानों व अंत्येष्टि स्थलों की चाहरदीवारी निर्माण, अल्पसंख्यक समुदाय हेतु  सभी योजनाओं में 20 प्रतिशत मात्राकरण, राजनौतिक पेंशन, समाजवादी पेंशन, समाजवादी एम्बुलेंस सेवा, असाध्य रोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय, निःशुल्क लैपटाप वितरण, युवाओं को रोजगारपरक निःशुल्क प्रशिक्षण, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार, सड़को एवं पुलों का निर्माण एवं अनुरक्षण, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे, मेट्रो रेल परियोजना, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र को बढ़ावा, वूमेन पावर लाइन, पुलिस आधुनिकीकरण, हेरिटेज आर्क, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के 13 कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया तथा अतिथियों सहित सभी उपस्थित जनता, लाभार्थी, मीडिया का स्वागत किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बदलापुर ममता मालवीय, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी राम जुगुन भारती उपस्थित रहे। इसीप्रकार मछलीशहर में नोडल अधिकारी एसोसी न्यायायिक शशिकान्त शुक्ला, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी उपस्थिति में प्रदेश के ऊसर भूमि सुधार निगम राज्यमंत्री जगदीश सोनकर ने शासन के चार वर्षो की उपलब्धियों की जानकारी दिया तथा माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संदेश को जनता को पढ़कर सुनाया। इसीप्रकर शाहगंज में राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी मु0अरसद खॉ एवं संजय यादव एडवोकेट, खण्ड विकास अधिकारी रविन्द्र वीर यादव की उपस्थित में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टाल को जनता ने सराहा। धर्मापुर, मुफ्तीगंज, केराकत, सिरकोनी, बक्शा, रामनगर, सुइथाकला में भी जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी/जनप्रतिनिधियों द्वारा समाजवादी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागांे के प्रदर्शनी भी लगायी गयी। इस अवसर पर शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी देने के साथ ही 15 योजनाओं के बारे में लाभार्थियों द्वारा डेमो प्रर्दशन भी किया गया। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज सहित पुल, सड़क आदि दिया है हमारी सरकार तीन साल में ही सभी वादे पूर्ण कर चुकी है। देश में हमारी सरकार ने सिचाई शुल्क भी माफ किया है  
                 करंजाकला में समाजवादी विकास दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि लल्लन प्रसाद यादव पूर्व एम0एल0सी0 थे, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कलावती यादव पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मंजूरानी मौर्या सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग, गजराज यादव विधानसभा अध्यक्ष सदर, मो0 आजम खान प्रदेश मीडिया प्रभारी समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ तथा जितेन्द्र प्रसाद यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन रामबाबू त्रिपाठी उपायुक्त मनरेगा/खण्ड विकास अधिकारी करंजाकला के द्वारा किया गया, तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बच्चों के माध्यम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों का स्वागत एवं दीप प्रज्वलित करके की गयी। तत्पश्चात् उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी के द्वारा प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया तथा योजनाओ से लाभान्वित परिवारों के द्वारा सफलता की कहानी, स्वयं की जुबानी के द्वारा आम जनमानस को बताया गया। बीच- बीच में सूचना विभाग द्वारा भेजे गये कलाकार अशोक सोनकर सदस्य उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी द्वारा अपने गीतों के माध्यम से योजनाओं के बारे में आम जनता को सन्देश दिया गया। कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणाथिर्याे द्वारा डेमों करके बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की यह योजना रोजगार प्राप्त करने में कितनी सहायक है। इस अवसर पर लैपटाप, कन्या विद्याधन, समाजवादी पेशन, जननी सुरक्षा योजना, लोहिया ग्रामीण आवास एवं डेयरी/कामधेनु योजना में चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/चेक का वितरण भी माननीय अतिथियों के द्वारा किया गया तथा योजनाओ से सम्बन्धित लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी योजनाओ को जिला प्रसाशन के द्वारा पूरी संवेदनशीलता के साथ धरातल स्तर पर पहुचाया गया। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि कृषि, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार आदि के क्षेत्र में वर्तमान सरकार द्वारा किये गये सराहनीय एवं कल्याणकारी कार्याे को संचालित करने में प्रशासन से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा जिम्मेदारी पूर्वक कार्य किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लल्लन प्रसाद यादव पूर्व एम0एल0सी0 के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के संन्देश को पढ़कर सुनाया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती कलावती यादव पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की कल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताया गया। अन्त में जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र के द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों, लाभार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये अध्यक्ष महोदया की अनुमति से कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गयी। कार्यक्रम सम्पन्न कराने में अरूण कुमार पाण्डेय स0वि0अ0(आई0एस0बी) व महेन्द्र कुमार पाल स0वि0अ0 (संां0) तथा विकास खण्ड के समस्त कर्मचारियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत करंजाकला के समस्त ग्राम प्रधान एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।

Related

news 3608339788504775795

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item