17 मार्च को बंद रहेगा सम्पूर्ण भारतः श्रवण जायसवाल

  जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सर्राफा कारोबार में एक्साइज ड्यूटी एवं इंसपेक्टर राज के दखल के विरोध में 17 मार्च को भारत बंद का आह्वान कियाग या। इस बाबत रविवार को नगर के कोतवाली चैराहे पर स्थित एक प्रतिष्ठान पर जनपद इकाई पत्रकारों से रूबरू हुआ। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि मौजूदा केन्द्र की सरकार व्यापारी विरोधी है। उसी का एक नमूना सर्राफा कारोबार पर मनमाने तरीके से टैक्स एवं इंसपेक्टर राज को थोपना जैसे तमाम व्यापारी विरोधी कानून को लाने का काम किया गया है। इसी के विरोध में 17 मार्च दिन गुरूवार को आयोजित सम्पूर्ण भारत के बाबत राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देश पर जौनपुर भी बंदी रहेगा। श्री जायसवाल ने बताया कि बंदी के सम्बन्ध में 16 मार्च को शहर भ्रमण करके व्यापारियों को व्यापारी विरोधी केन्द्र सरकार की नीतियों बारे में बताया जायेगा। साथ ही व्यापारियों से बंदी को सफल बनाने के लिये अनुरोध भी किया जायेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गांधी, जिला मंत्री अमर बहादुर सेठ, व्यापार मण्डल के युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, जिला महामंत्री अशोक साहू, प्रदीप सिंह, अनवारूल हक, मो. दानिश, आलोक सेठ, शिव कुमार साहू, अमरनाथ मोदनवाल, हेम सिंह सहित तमाम व्यापारी व नेता उपस्थित रहे।

Related

news 7983487315869505953

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item