होली में हुड़दंग हुआ तो नपेगे थानेदार: डीआईजी
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_139.html
जौनपुर। वाराणसी रेंज के डीआईजी ने आज जौनपुर पुलिस लाईन मनोरजंन गृह में जिले के पुलिस अधिकारियों और थानेदारो के साथ बैठक किया। बैठक में डीआईजी ने जहां होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने का निर्देश दिया वही जिले में हुई दो लूट काण्ड का शीघ्र खुलासा करनेक का आदेश दिया साथ ही उन्होने साफ कहा कि होली के दिन डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक है यदि कही डीजे बजा या कोई वारदात हुई तो उस इलाके के थानाध्यक्ष की खैर नही होगी। डीआईजी यह स्पष्ट तौर पर कहा कि जहां पर होलिका जलाने को लेकर विवाद हो उसे जल्द से जल्द निपटा लिया जाय । यह मसला गांव के चैकीदारो और पुलिस मित्र के साथ बैठक करके हल किया जा सकता है।