सपा ने सदर सीट पर उतारा जावेद सिद्दीकी को, मुंगरा से एक बार फिर ज्वाला को लगाया दांव पर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने आज 2017 विधानसभा चुनाव के लिए 143 प्रत्याशियो की सूचि जारी कर दिया है। लिस्ट में जौनपुर सदर सीट से जावेद सिद्दीकी को और  मुंगराबादशाहपुर सीट से पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद को प्रत्याशी घोषित किया है।
लिस्ट जारी होते ही जिले की राजनीत में भूचाल आ गया  है। सदर सीट पर युवा चेहरा उतारने से कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह है । जावेद सरायखाजा थाना क्षेत्र के भरेठी गांव के निवासी है उनका सिंगापुर में व्यसाय है। जबकि  मुंगराबादशाहपुर सीट पर ज्वाला उतारे जाने से मायूसी है । कार्यकर्ताओ का मानना है कि उन्हे एक बार फिर  से भीतरघात करके हरा दिया जायेगा। इस लिए इस सीट निर्विवादित चेहरा उतारना चाहिए था। कार्यकर्ताओ का मानना है कि इससे अच्छा पहले उतारा गया पंकज  पटेल को प्रत्याशी बनाया गया होता तो वह जीत सकता था। क्यो कि यहां भारी संख्या में कुर्मी मतदाता है।
 इसके अलावा बीसलपुर से महिपाल सिंह यादव,तिलहर से अनवर अली, धौरहरा यशपाल चौधरी, उन्नाव से मनीषा, रायबरेली से आरपी यादव, फर्रुखाबाद से विजय सिंह,सिकंदरा महेन्द्र कटियार, किदवईनगर ओंकार शुक्ला, कानपुर कैंट से हाजी परवेज अंसारी, महराजपुर से सरला तोमर,ललितपुर ज्योति लोधी, महरौनी के गणेश कुमार, महोबा, तिंदवारी से गीता सिंह, बांदा - देवराज गुप्ता, दातागंज से अवनीश यादव को सपा का टिकट, बरेली कैंट से हाजी इस्लाम बाबू को टिकट, धौरहरा से यशपाल चौधरी को सपा का टिकट, लखनऊ पूर्वी डॉ. श्वेता सिंह सपा प्रत्याशी, रायबरेली सदर से आरपी यादव सपा प्रत्याशी, गोविंदनगर से सुनील शुक्ला सपा प्रत्याशी, कानपुर कैंट से हाजी परवेज अंसारी को टिकट, महाराजपुर से सरला तोमर को सपा टिकट, महरौनी से गणेश कुमार को सपा का टिकट, तिंदरी से गीता सिंह गौर को सपा का टिकट, बांदा से देवराज गुप्ता को सपा का टिकट, हमीरपुर से निर्भय सिंह पटेल को सपा का टिकट, फतेहपुर से चंद्रप्रकाश लोधी को सपा का टिकट

Related

politics 4277629909642785897

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item