किसानो को दी गई जानकारी
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_723.html
भदोही । कृषि भवन घंराव ज्ञानपुर में सहकारी कर्मचारी एवं एग्री जंक्शन प्रभारी एवं जनपद के उपस्थित कृषकगण उपस्थित हुये तथा कृषि निवेश वितरण एवं उर्वरक उपयोग रसायन का सतुलित उपयोग के विषय में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर0के0मौर्य उपनिदेशक कृषि द्वारा डी0बी0टी0 एवं वार्योफर्टीलाइजर किसान पंजीकरण मिटटी जांज आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी इस अवसर पर इफको के क्षेत्रीय प्रबन्धक वाराणसी राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा केन्द्र प्रभारीगण को उत्तम कार्य करके अपना योगदान कर जनपद के किसानो को लाभान्वित करने हेतु उत्साह बर्धन किया गया, जिला कृषि अधिकारी ओ0पी0मिश्रा द्वारा लाइसेन्स आदि की समस्या का तुरन्त निस्तारण करने का आश्वाशन दिया, तथा विभाग द्वारा प्राप्त अधिकार पत्र डी0डी0, आर0के0मौर्य द्वारा आग्रह कर वितरण कराया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग से सर्टिफिकेट खाद् बीज कृषि रक्षा कृषि रसायन हेतु एग्रीजंक्सन किसान सेवा केन्द्र संचालन हेतु सर्टिफिकेट वितरण कराया गया।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी,एग्रीजंक्सन रामेश्वर सिंह ने संचालक किया।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी,एग्रीजंक्सन रामेश्वर सिंह ने संचालक किया।