भदोही : खराब वसूली पर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

  भदोही। व्यापार कर, परिवहनऔर खनन विभागो के अधिकारियों कि वसूली कार्य खराब प्रगति होने के कारण ‘कारण बताओ ‘ नोटिस जारी की गयी। वित्तीय वर्ष के आखिरी माह चल रहे है ऐसी स्थिति में जिन विभागो के वसूली कार्य लक्ष्य के सापेक्ष्य पूर्ण नही हो पाये है। ये प्रत्येक दशा में रणनीति बनाकर अपने-अपने विभागो की वसूली कार्य शत्-प्रतिशत पूर्ण कराये, इस कार्य में शिथिलता किसी भी किमत पर बर्दाश्त नही होगी।  उक्त निर्देश जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने कर-करेकत्तर राजस्व वसूली की बैठक के दरम्यान कलेक्टेªट के सभागार में सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो को दी है। समीक्षा के दरम्यान जिलाधिकारी ने पाया कि व्यापारकर, परिवहन, खनन विभागों के वसूली लक्ष्य के सापेक्ष खराब थी जिसके कारण उन्हे कारण बताव नोटिस जारी की गयी इसी प्रकार जिलाधिकारी ने जनपद के नगर पालिका व नगर पंचायतो के अधिकारियो को कड़ा निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रो में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कार्य शत् प्रतिशत पूर्ण कराये। उन्होने समस्त एस0डी0एम0 को निर्देश दिया है कि जिन-जिन विभागो के बडे वकायेदार है। उनके आर0सी0कट चूकी है। ऐसे लोगो के प्राथमिकता के आधार पर वसूली कराने में अपना अहम रोल निभाये। यह भी कहे की बड़ा वकायेदार चाहे कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यो न हो वसूली शत् प्रतिशत होनी चाहिए।
> > इस अवसर पर ए0डी0एम0 हरीलाल यादव, समस्त एस0डी0एम0 तथा तहसीलदार के आलावा अन्य विभागो के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related

news 3499660414536438020

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item