डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम 2016-17 के लिए 45 गांव का हुआ चयन: डीएम

 जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 के लिए कुल 45 ग्रामों का चयन किया गया है। जिसमें विधान सभा क्षेत्र, बदलापुर में ग्राम बक्खोपुर, नेवादा मुखलिसपुर, निदुरपुर, विधानसभा मल्हनी में अर्धपुर, बर्रैपट्टी, सिकरा, पालपुर, सादाता बिन्दुली, सिरसी, शिवापार, विधानसभा केराकत में गोबरा, मल्लूपुर, पतौरा, विधानसभा मड़ियाहूॅ में रजमलपुर, कोटिगांव, पूरेदयाल, कोलवारी, आशानन्दपुर, सिधवन, मलेथू, विधानसभा मछलीशहर में गौरा, पहसना, कटवार, पुरेसवॉ, मुजार, विधानसभा, जफराबाद में बसीरपुर, सुरहुरपुर, उतरगॉवा, कोड्डा, अलीखानपुर, छातीड़ीह, विधानसभा शाहगंज में तिघरा, बनुआडीह, ख्वाजापुर, अक्खीपुर, तिसौली, गुलरा, ओइना, लतीफपुर, सेठुवापारा, रफीपुर, गैरवाह, रामपुर, विधानसभा सदर में जेठपुरा, अभयचन्द्रैपट्टी ग्राम का चयन किया गया है।

Related

news 691962431586126692

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item