वर्ष प्रतिपदा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

 जौनपुर। वर्ष प्रतिपदा (भारतीय नववर्ष) पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रविवार को नगर में पथ संचलन किया जिसको देखने के लिये तपती धूप में लोगों की भीड़ सड़क के किनारे व बारजों पर लगी रही। इसके पहले नगर के उर्दू बाजार में स्थित बारीनाथ शिशु मंदिर पर सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में एकत्रित हुये। यहां से शुरू पथ संचलन पूरे नगर का भ्रमण करते हुये पुनः शिशु मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हो गया। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि संघ का मूल उद्देश्य राष्ट्रवादी व्यक्तित्व का निर्माण करना होता है। संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार ने राष्ट्र की मजबूती के लिये संघ का निर्माण किया था। कार्यक्रम का समापन ‘भारत माता की जय’ के जयघोष से हुआ जिसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर धर्मवीर जी, अविनाश गुप्ता, राम किशोर जी, राजेन्द्र जायसवाल, वेद प्रकाश सिंह, रमेश सेठ, सुभाष चन्द्र गुप्ता, मुन्ना लाल सेठ, संजय कुमार, राजेश कुमार, मानिक चन्द्र सेठ, पंकज जायसवाल, अजय पाठक के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 4596228679267376564

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item