डीएम ने किया शाहगंज तहसील का आकष्मिक निरीक्षण खामियां मिलने पर भड़के जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द गोस्वामी ने शाहगंज तहसील का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार से आर 6 ‘‘ मालिकाना हक‘‘, प.का. 11 ख, खाता संख्या 216 का रजिस्टर का निरीक्षण किया। जिसमें एक माह से ज्यादा बाद अंकन किया पाया गया। मिसिलबन्द को देखा वरासत अभियान के तहत दो मृतकों का नाम दर्ज कराया गया है जिसे उपजिलाधिकारी आर के गुप्ता को कस्बा क्षेत्र सेठुआपारा में आज ही कानूनगों एवं लेखपाल के साथ जाकर इस बात की जानकारी प्राप्त करे कि इस ग्राम में मात्र दो ही वरासत के केस पाये गये इसकी जॉच रिपोर्ट शाम तक कैम्प कार्यालय प्रेषित करे। जिलाधिकारी ने पथरगड्डी की रिपोर्ट की समीक्षा किया। उन्होंने दिनांक 13,14,15 के बाद की  फाइल में 3 दिन की रिपोर्ट नही पायी गयी जिससे यह मालूम होता है कि यह कार्य ठीक ठंग से नही हो रहा है। जिलाधिकारी ने तीन आदेश की पत्रावली का मालिकाना हक से मिलान कराया जिसमें मौके पर कम्प्यूटराइज नकल का मिलान नायब तहसीलदार चन्द्रशेखर यादव से कराया जो सही पाया गया। जिलाधिकारी ने आम आदमी बीमा योजना की समीक्षा किया जिसमें छात्रवत्ति योजना का खाता में न डालकर सीधे नगद कानूनगों द्वारा दिया गया है। 464 पात्र में 353 का धन प्राप्त हुआ है 111 का तकनीकि कमी के कारण नही प्राप्त हुआ है। इस सम्बन्ध में 26 मार्च 2016 को पत्राचार किया गया है। जिलाधिकारी ने स्टैम्प वाद, तीन साल से ऊपर के वाद, तथा विभिन्न अन्य धाराओं में लम्बित वादों का समीक्षा किया तथा उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देशित किया कि दस दिन के अन्दर सभी प्रकार के कमियों को दूर कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि इसके बाद राजस्व विभाग की टीम के साथ पटलवार निरीक्षण किया जायेंगा। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार/नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि रोस्टर बनाकर 15-15 दिन का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आर के गुप्ता, तहसीलदार रमाकान्त वर्मा, नायब तहसीलदार चन्द्र शेखर यादव, आर के, राजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6571717095688117397

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item