जौनपुर में धूमधाम से मनायी गयी महाराज निषादराज की जयंती

हाथी, घोड़े व अखाड़े से युक्त शोभायात्रा में शामिल रहीं झांकियां
शोभायात्रा में शामिल लोगों का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

    जौनपुर। जनपद के मल्लाह समाज द्वारा मंगलवार को महाराज निषादराज की जयंती धूमधाम से मनायी गयी जिसके उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। नगर के सद्भावना पुल के पास स्थित केरारवीर से निकली शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुये अम्बेडकर तिराहे पर पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया। इसके पहले सभी स्वजातीय बंधु केरारवीर मंदिर के पास एकत्रित हुये जहां से निकली शोभायात्रा में हाथी, घोड़े के अलावा महान धनुर्धर राष्ट्रवीर वीर एकलव्य, महर्षि वेद व्यास, कश्यप ऋषि की झांकी शामिल थी। इसके पहले शोभायात्रा में शामिल लोग बैण्ड, बाजे, ढोल, नगाड़ा, डीजे की धुन पर नाचते-गाते जयघोष के साथ तपती धूप में चल रहे थे। इस दौरान तलवारबाज लालजी निषाद के अखाड़े के बच्चे एवं रामकृष्ण बिन्द के निषाद सेना की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र बनी रही। शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया। अम्बेडकर तिराहे पर पहुंची शोभायात्रा सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी जहां आकाशवाणी के कलाकार नन्द लाल पेंटर, सविता अंशुमान, अभिषेक मयंक, विनय गुप्ता की गीतों पर लोग झूम उठे। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजकुमार बिन्द ने कहा कि आज हमारा समाज अनुसूचित जाति से भी पिछड़ा है जिसका मुख्य कारण निषाद समाज के ठिकाने तक सुलभ शिक्षा की पहुंच का न होना। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि शोभनाथ आर्य संरक्षक श्री दुर्गा पूजा महासमिति ने कहा कि जुल्म, अन्याय, अत्याचार, शोषण के खिलाफ आवाज उठाना और मजलूम, बेबश, बेसहारों को सहारा देने का नाम ही आर्या है, क्योंकि आदिशक्ति के 108 नामों में 6वां नाम आर्या है। निषाद कोई जाति नहीं, बल्कि आदिकाल से अंधकार का दमन करने वाली विश्वव्यापी सभ्यता व संस्कृति है। विशिष्ट अतिथि युवा नेता धर्मेन्द्र निषाद ने कहा कि निषाद समाज अपने अर्थ की परिभाषा का अनुसरण करते हुये अन्य संगठनों का विश्वास करके छला जा रहा है। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये महाराजा निषादराज के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमा देवी निषाद एवं संचालन बाबादीन बिन्द ने किया। अन्त में जयशंकर बिन्द व रामहित निषाद ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामेश्वर निषाद, राजनाथ निषाद, रामजीत निषाद, सुबाष निषाद, रामजीत बिन्द, विक्रमादित्य बिन्द, लालती देवी, प्रधान विद्या देवी, रमेश चन्द्र साहनी, बेचू बिन्द, राम बाबू बिन्द, अभिषेक आर्या, पप्पू निषाद, जोखू लाल मिस्त्री, राम किशुन ठेकेदार, सत्य नारायण निषाद सभासद, अश्वनी निषाद, चैधरी राजकुमार निषाद, सुरेश बिन्द, डा. रामसूरत बिन्द, डा. रामफेर निषाद, डा. अभयराज निषाद, द्रौपदी निषाद, सूरज निषाद, चन्द्रशेखर निषाद बबलू, लालमन निषाद, बलराम निषाद, सोनू सहित हजारों महिला, पुरूष, बच्चे, बूढ़े, युवा आदि उपस्थित रहे।

Related

news 5348728730882827870

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item