नमस्कार मै सांसद मछलीशहर रामचरित निषाद हूं

जौनपुर। नमस्कार मै सांसद मछलीशहर  रामचरित निषाद हूं। मै पहलीबार मिटिंग में भाग लेने आया हूं शायद इसी लिए आप लोगो ने मुझे नही पहचाना, रामचरित का यह अल्फाज सुनते ही मिटिंग में मौजूद सभी अधिकारी अपनी कुर्शी से उठकर उनका अभिवादन किया। यह वाक्या हुआ आज कलेक्ट्रेट मिटिंग हाल में आयोजित जिला स्तरीय सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में।
शनिवार को डीआरडीए विभाग द्वारा जिला स्तरीय सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गयी थी। इस बैठक में जिले के सभी जनप्रतिनिधि और सदस्यों को बुलाया गया था। सांसद जौनपुर के पी सिंह की अध्यक्षता में यह मिटिंग शुरू हो गयी थी। निर्धारित समय से करीब आधे घंटे लेट पहुंचे रामचरित निषाद सीधे मिटिंग हाल में दाखिल होते हुए सीधे सांसद के पी सिंह के पास पहुंच गये। अचानक कुर्ता पैजामा पहने रामचरित के ऊपर निगाह पड़ते ही अधिकारी उन्हे देखने लगे। मौके की नजाकत को देखते हुए रामचरित निषाद ने खुद अपना परिचय अधिकारियों को दिया तो सभी अफसरो ने कुर्शी से उठकर उनका अभिवादन किया। उसके बाद सांसद महोदय अपनी चेयर पर विराजमान हो गये।
अब सवाल यह उठता है कि क्या यही मोदी सरकार की दो वर्ष की उपलब्दी है। जब उनके सांसद को अधिकारी नही पहचानते तो वे अपने क्षेत्र के विकास मे कितना रूचि लेते है यह तो आज सामने आ गया।


Related

Samaj 1786818775901387489

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item