आगनवाड़ी कार्यकर्तियो ने फूका मेनका गाँधी का पुतला

   जलालपुर। क्षेत्र के जलालपुर चौराहे पर  आज आगनवाड़ी कार्यकर्तियो ने स्थायी   किये जाने तथा मानदेय बढ़ाये जाने एवं  बकाया मानदेय का  भुगतान करने को लेकर  जोरदार  प्रदर्शन  करते हुए पुतला दहन किया 
बुधवार को सैकड़ों  की संख्या आगनवाड़ी कार्यकर्तियो ने लालपुर स्थित आगनवाड़ी कार्यालय से सड़क पर जूता पालिस करती हुई भीख मागती  तथा सरकार  बिरोधी नारे लगाते हुए जलालपुर चौराहे पर पहुँच कर केंद्रीय बालविकाश और पुष्टाहार मंत्री  मेनका गाँधी का पुतला दहन किया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता  कर रही मनोरमा देवी ने कहा कि यदि केंद्रीय  सरकार हमारी मागो को  नजरअंदाज करती है तो कार्य का बहिष्कार कर जिला मुख्यालय से लेकर दिल्ली तक जोरदार  प्रदर्शन किया जायेगा तथा अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार को आने वाले  चुनाव मे जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया जायेगा इस अवसर पर रामा सिंह अम्भा सिह मनोरमा सिह नीलम सुमन साविती चिंता शीला देवी अमरावती देवी पुष्पा नीलम माधुरी सुमन सिंह सीता देवी के आलावा सैकड़ों की संख्या में आँगन वाड़ी कार्यकर्ती मौजूद थी

Related

news 2076841792170474351

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item