दलित नहीं दौलत की बेटी है मायावती: ललित नारायन चौधरी

जौनपुर। लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ललित नारायन चौधरी का भव्य स्वागत जौनपुर कार्यालय पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा जिलाध्यक्ष आनन्द प्रेमघन सरोज के नेतृत्व में किया गया। श्री चौधरी प्रतापगढ़ से आजमगढ़ एक निजी समारोह में जा रहे थे। श्री चौधरी ने मीडिया में दिये बयान में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधते हुए सुश्री मायावती को दौलत की बेटी कहा। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पैसे लेकर टिकट बेचती हैं। दलित उत्पीड़न एवं दलित उत्थान से इनका कुछ भी लेना देना नहीं है।
लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी एवं जनपद जौनपुर की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दलित हितों की रक्षा केवल रामविलास पासवान के साथ ही निहित है। प्रदेश की जनता द्वारा बहुजन समाज पार्टी के विकल्प के रूप में लोजपा को देखा जा रहा है। लोग भारी संख्या में लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं एवं रामविलास पासवान के नेतृत्व में विश्वास प्रकट कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए 23 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. रामविलास पासवान जी द्वारा किया गया है जिसमें जौनपुर जिलाध्यक्ष आनन्द प्रेमघन सरोज भी शामिल हैं। प्रदेश में लोजपा प्रत्याशियों की तैयारी एवं चयन हेतु इस कोर कमेटी का गठन किया गया है।
स्वागत करने वालों में विशेष रूप से देवी प्रसाद गिरी, शीतला सरोज, धीरज कुमार सरोज, लुट्टूर राम सरोज, पवन कुमार चौधरी, शीतला सरोज, सावन कुमार, डा. रामविलास, महमूद खान, नगर अध्यक्ष इस्लाम खान, कमलेश अग्रहरि, डा. मयाशंकर, संतोष यादव इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related

news 3932199992862714253

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item