प्राथमिक विद्यालय की छात्रा से रेप की कोशिश, ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा , आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हुआ पथराव

 जौनपुर।  खुटहन थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक स्कूल में पढ़ने गई दूसरी कक्षा की छात्रा से पेटिंग में लगे एक अधेड़ ने छत पर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। स्कूल के स्टाॅफ की नजर पड़ी तो सभी ने मजदूर को पकड़कर स्कूल में बंद कर दिया। खबर पीड़िता के परिजनों को लगी तो ग्रामीण समेत मौके पर पहुंचकर मजदूर की पिटाई कर दी। सूचना पुलिस को मिली तो सीओ जटाशंकर राव मौके पर पहुंचे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणांे ने उनके वाहन पर भी पथराव कर दिया। पुलिस किसी तरह आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
खुटहन थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय परिसर में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र  के जपटापुर गांव निवासी 45 वर्षीय मजदूर विनोद नव निर्मित आंगनवाडी भवन की रंगाई पुताई कर रहा था। सुबह करीब सात बजे विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा पढ़ने पहुंच गई। वहां छात्रा और मजदूर के अलावा कोई भी नहीं था। मजदूर ने मौका देखा तो छात्रा को कुछ पैसे का लालच देकर स्कूल की छत पर ले गया। वहां मजदूर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। छात्रा ने शोर मचाया तो उसी क्षण विद्यालय पहुंची शिक्षामित्र की नजर पड़ गई। शिक्षामित्र को देखते ही मजदूर वहां से भागने लगा। जिसपर कुछ लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। खबर गांव में पहुंची तो छात्रा के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सभी ने विनोद को मारपीट कर विद्यालय के कमरे मंे बंद कर दिया। सूचना मिली तो खुटहन एसओ मौके पर पहुंचे। पुलिस के वहां पहुंचते ही ग्रामीणांे का आक्रोश और बढ़ गया। ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले करने से मना कर दिया। हालात खराब होते देख एसओ ने आला अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ शाहगंज जटाशंकर राव मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। वहां उन्होंने किसी तरह विनोद को ग्रामीणों को चुंगल से छुड़ाकर एक वाहन के द्वारा थाने भेजने का प्रयास किया। आक्रोशित ग्रामीणांे ने विनोद को ले जा रहे वाहन और सीओ के वाहन पर पत्थर चलाने शुरू कर दिए। हालांकि पत्थर वाहनों को नहीं लग सका। सूचना मिलने पर एसपी सिटी रामजी सिंह यादव भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने खुटहन थाने मंे जाकर विनोद से पूछताछ की। पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर विनोद के खिलाफ मामला दर्ज कर चालान कर दिया गया। महिला पुलिस ने भी पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया।
मौके पर एस वी सिटी सिंह राम जी सिंह यादव खुटहन थाने पर पहुचकर पूंछ ताछ शुरु कर दिये। पीडिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही शुरु कर दिया । महिला पुलिस ने पीडिता का बयान दर्ज किया।


Related

news 6670291892114531700

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item