विधानसभा में जौनपुर की भागीदारी जायसवाल करेगा

 जौनपुर। जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति द्वारा जायसवाल धर्मशाला मंे जिलाध्यक्ष इं. विजय जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई जहां उन्होंने कहा कि 2017 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में जौनपुर का प्रतिनिधित्व जायसवाल ही करेगा। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा से लगभग आधा दर्जन स्वजातीय बंधु विभिन्न पार्टियों से टिकट के लिये प्रयासरत हैं और कुछ पार्टियां वैश्य समुदाय को ही टिकट देने की इच्छुक है। इसी क्रम में युवा जायसवाल समाज के राष्ट्रीय महासचिव आशुतोष जायसवाल ने कहा कि वैश्य समुदाय का नेतृत्व करने के लिये जायसवाल समाज सक्षम है। इस दौरान वार्षिक लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुरेन्द्र जायसवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से इं. विजय जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, रमेश जायसवाल, सुनील जायसवाल बहादुर, अनिल जायसवाल, धु्रव जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, दीपक जायसवाल सभासद, सुग्रीव जायसवाल, अजयनाथ जायसवाल, सन्तोष जायसवाल, हेमंत जायसवाल, संतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related

news 7115120256458798410

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item