जौनपुर में गरजी A K 47 एक दीवान साहित दो की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/05/k-47.html
मिली जानकारी के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के भुईली गांव के निवासी व बलिया जिले में दीवान पद पर तैनात पंकज सिंह और दुमा गांव के निवासी राधेश्याम सिंह अपनी अल्टो कार से चंदवक की तरफ आ रहे थे जैसे ही ये लोग वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर पहुंचे वहां पर पहले से घात लगाये पांच बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दोनो को मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुए दोनो हत्याओ से आक्रोशित जनता शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। सूचना मिलते ही एसपी रोहन पी कनय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जाम को समाप्त कराने की कोशिश कर रहे है।




