मेगा लोक अदालत में 1722 व्यक्ति हुए लाभान्वित

जौनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज दीवानी न्यायालय परिसर में मेगा लोक अदालत का आयोजन प्रभारी जनपद न्यायाधीश राधेश्याम यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर न्यायपालिका के अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं प्राधिकरण के सदस्यगण, अधिवक्तागण, काफी संख्या में वादकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस मेगा लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम से लघु अपराधिक 944 वाद, राजस्व के 140 वाद, चकबन्दी के 102 वाद, वैवाहिक के 02 वाद, भरण पोषण के 30 वाद, स्टैम्प एक्ट के 16 वाद, विद्युत के 19 वाद, बैंक के प्रिलिटिगेशन वाद 134 यानी कुल 1387 वादों का निस्तारण के फलस्वरूप 1722 व्यक्ति लाभान्वित हुए। लघु आपराधिक वादों में वतौर अर्थदण्ड के रूप में 109380 रू0 जमा कराया गया। पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राधेश्याम यादव द्वारा भरण-पोाषण/वैवाहिक मामलों से संबंधित 30 वादों का निस्तारण कर सुलह के रूप में प्रथम पक्ष को 2870000 रू0 की धनराशि दिलायी गयी। स्टैम्प वादों में रू0 541500 स्टैम्प कमी की पूर्ति करायी गयी। इस अवसर पर विभिन्न बैंकों के वाद प्रलिटिगेशन स्तर पर निस्तारित किये गये जिसमें 134 वादों के निस्तारण के फलस्वरूप रू0 8966466 के समझौता के सापेक्ष में रू0 2320439 नगद वसूली की गयी। उक्त जानकारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्रााधिकरण/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम शैलेद्र कुमार वर्मा ने दिया।

Related

news 4342170309922942288

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item