4142 लक्ष्य के सापेक्ष 4297 उपलब्धि
https://www.shirazehind.com/2016/06/4142-4297.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट करने मसभागार में मिशन इंद्रधनुष की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर के पोरवार ने बताया कि यह अभियान सात से 13 जून तक चलाया जा रहा है । जिसमें गर्भवती माताओं एवं दो वर्ष तक के बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सकुशल बनाने के लिए जो कर्मचारियों को लगाया गया है वे इसको विशेष ध्यान देकर इस कार्य को पूर्ण करे ताकि गर्भवती माताओं एवं बच्चों को शतप्रतिशत टीकाकरण हो सके। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय पर्वेक्षणीय अधिकारियों को नियमित रूप से निर्धारित केन्द्रों का भ्रमण कर सायं सात बजे बैठक में रिपोर्ट के साथ स्वयं उपस्थित होने का निर्देश दिया। डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी ने बताया कि माताओं के 1255 लक्ष्य के सापेक्ष 1463 की उपलब्धि 117 प्रतिशत तथा बच्चों के 4142 लक्ष्य के सापेक्ष 4297 उपलब्धि 104 प्रतिशत प्राप्त हुई। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए के शर्मा, डा. आर के सिंह, डा. आईएन तिवारी, डा. रामप्यारे, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेष राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

