एडवांस टक्नोलॉजी से सुसज्जित है डा. हरिमूर्ति सिंह कम्प्यूटर लैब
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_129.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान
स्थित डा. हरिमूर्ति सिंह कम्प्यूटर लैब, विश्वविद्यालय के शोधार्थियों के
लिये नवीनतम सुविधाओं से सुसज्जित है। कार्यशाला के दौरान उपस्थित हुये
विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने लैब में उपलब्ध सुविधाओं का उपभोग किया।
उन्होंने शोध से सम्बन्धित समस्त आधुनिक साफ्टवेयर पर अपने विषय से
सम्बन्धित अध्ययन सामग्रियों की पड़ताल की। प्रयोगशाला की प्रभारी डा. करूणा
निराला एवं आशुतोष सिंह ने बताया कि इस प्रयोगशाला में एस.पी.एस.एस.
माइक्रोंसाफ्ट आफिस सहित शोध से सम्बन्धित सभी साफ्टवेयर उपलब्ध हैं।
शोधार्थियों की सुविधा के लिये हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा दी गयी है।
विश्वविद्यालय में एम.सी.ए. विभाग की शिक्षिका डा. नूपुर तिवारी एवं शिक्षक
डा. सौरभ पाल समय-समय पर कम्प्यूटर अनुप्रयोग पर विद्यार्थियों को अपना
व्याख्यान दे रहे हैं। अत्याधुनिक प्रयोगशाला का उपयोग कर शोधार्थी बहुत
प्रसन्न हैं। उन सभी ने विश्वविद्यालय की इस पहल पर बहुत खुशी जतायी है।

