विभाग ने लिया शट डाउन तो खम्भे पर चढ़ा लाइनमैन नीचे गिरा

कंट्रोल रूम की लापरवाही से हुआ यह हादसा, हालत चिन्ताजनक
    जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ले में शनिवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब पिछले 3 दिन से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को ठीक करते समय अचानक विद्युतकर्मी को करेंट लग गयी। इस हादसे में वह खम्भे से नीचे गिर गया जिससे गम्भीर रूप से जख्मी हो गया जिसकी जानकारी होने पर जुटे लोगों की मदद से पुलिस ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। मालूम हो कि उक्त मोहल्ले में लगा ट्रांसफार्मर पिछले 3 दिन से खराब पड़ा था जिसकी शिकायत करने पर शनिवार को जेई, लाइनमैन आदि मौके पर पहुंचे। जेई की उपस्थिति में लाइनमैन जय प्रकाश मौर्य निवासी पथरहीं थाना चंदवक खम्भे पर चढ़कर काम कर रहा था कि तभी अचानक शट डाउन हो गया जिसके चलते खम्भे पर चढ़े लाइनमैन करेंट की चपेट आकर खम्भे से नीचे गिर गया। इस हादसे में वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया जिसको देखकर क्षेत्रीय लोग जुट गये जिनकी मदद से लाइनमैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक होने पर उसे ट्रामा सेण्टर के लिये रेफर कर दिया गया। इस घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष लाइन बाजार विश्वनाथ प्रसाद यादव, मियांपुर चैकी प्रभारी पारसनाथ यादव मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। समाचार लिखे जाने तक उसका उपचार चल रहा था। इस मौके पर क्षेत्र के युवा नेता सुबाष निषाद, समाजसेवी राजकुमार निषाद, गुड्डू निषाद, प्रशांत उपाध्याय, प्रदीप निषाद सहित तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। इसको लेकर लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि कंट्रोल रूम की लापरवाही से हुआ है।

Related

news 6592059771883467789

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item