रमजान के दूसरे जुमे में मस्जिदों में उमड़ी भारी भीड़
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_338.html
जौनपुर। माह-ए-रमजान के दूसरे जुमे में जनपद के सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों में नमाजियों का हुजूम नमाज पढ़ने हेतु पहुंचा। शहर के अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद, शिया जामा मस्जिद, लाल दरवाजा मस्जिद, सिपाह, बलुआ घाट, नवाब साहब की ड्योढ़ी, शाही किला, शेर मस्जिद, सब्जी मण्डी मस्जिद, भण्डारी स्टेशन, फिरोसेपुर सहित शहर से सटे जफराबाद, कजगांव, फूलपुर, सैदनपुर के अलावा अन्य मस्जिदों में बड़े ही अकीदत के साथ नमाज को अदा किया गया। इसी क्रम में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग कसेरी बाजार में नमाज के उपरांत इमाम-ए-जुमा मौलाना महफुजूल हसन खां ने कहा कि आज आतंकवाद एक आफत के रूप में पूरी दुनिया के सामने है जिसकी कोई हद नहीं है। लिहाजा आतंकवाद को खत्म करने के लिये सभी देशों को मिलकर एक साथ कोशिश करना चाहिये तभी आतंकवाद का खात्मा हो सकता है। नमाज के आखिर में शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली अली मंजर डेजी ने कौम, मिल्लत और देश की तरक्की के लिये दुआ करायी।

