गरीब महिलाओं को मिल रहा है उज्जवला योजना का लाभ : के पी सिंह



जौनपुर। सांसद डा. कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा कि गरीब महिलाओं की जिंदगी संवारने के लिए प्रधानमंत्री ने उन्हें चूल्हे के धुएं से बचाने के लिए उज्जवला योजना की शुरूआत बलिया से की। इस योजना के तहत इन महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी है। वह सदर लोकसभा क्षेत्र के ग्राम रंजीतपुर इंडियन ग्रामीण वितरण केंद्र पर उज्जवला योजना के तहत आयोजित गैस वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। सांसद ने गरीब महिलाओं को गैस के मुफ्त कनेक्शन का वितरण किया। उन्होंने कहा कि एक मई 2016 को प्रधानमंत्री द्वारा बलिया में उज्जवला योजना की शुरूआत करके भारत के गरीब महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने की शुरूआत की गयी जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है। इसका लाभ पूरे भारत की गरीब महिलाओं को मिल रहा है। सांसद ने प्रधानमंत्री द्वारा चलायी गयी कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कृषि बीमा को विस्तार रूप से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के बुजुर्ग छोटे लाल पाठक ने किया। इस अवसर पर गैस एजेंसी संचालक छोटेलाल यादव, जिला पंचायत सदस्य पद के पूर्व प्रत्याशी मनोज निषाद, विनय सिंह, नरेंद्र विश्वकर्मा, अरूण प्रजा​पति, हरिशंकर सिंह, धीरज गौड़, मोहन लाल गुप्ता, इंडियन आॅयल के अधिकारी प्रशांत सिंह, मल्हनी विधानसभा प्रभारी रविंद्रनाथ सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह और आभार ज्ञापन प्रमोद यादव ने किया।


Related

politics 4908351183250741514

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item