प्रेमी युगल गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_369.html
जलालपुर (जौनपुर )स्थानीय थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव निवासी एक नाबालिग लड़की को एक युवक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लड़के के विरुद्ध धारा 363, 366 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लड़की को मेडिकल परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है और प्रेमी को जेल भेज दिया है।
बताते हैं कि बनपुरवा गांव निवासी एक नाबालिक लड़की 6 जून से घर से लापता हो गई थी लड़की के पिता ने इसी थाना क्षेत्र के हौज मुरारपुर निवासी एक युवक के विरुद्ध लड़की भगाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया था। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई ।मुखबिर की सूचना पर रविवार की सुबह एस आई नरेंद्र कुमार सिंह कांस्टेबल अवनीश कुमार सिंह महिला कांस्टेबल नीलम शर्मा ने मौके पर पहुंचकर सरकोनी बाजार से दोनों को अपने कब्जे में लेकर लड़की को मेडिकल परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।।

