दुर्घटना पीड़ित परिवारो से मिले सांसद के पी सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_382.html
जौनपुर। भाजपा सांसद डॉ के पी सिंह ने विगत दिनों फूलपुर बाईपास के पास घटी दुर्घटना में मृत स्व.हरि नारायण उमर वैश्य के खपरहा स्थित आवास पर पहुचकर शोक संवेदना व्यक्त की व परिवारजनो को ढांढस बंधाया । इसके पश्चात इसी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए खपरहा निवासी लल्लू मौर्य के परिवारजनो से मुलाकात की व लल्लू मौर्य के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की उन्होने मृतक के परिवारजनो व घायल लल्लू मौर्य को हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया । उक्त आशय की जानकारी सांसद के मिडिया प्रभारी प्रशांत सिंह रिंकू ने दी ! इस मौके पर कृष्ण कुमार सिंह ,नीरज सिंह,राकेश तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे!