पिटाई से परिवार के तीन लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_504.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के खरताबपुर गांव में पड़ोसियों ने परिवार के तीन सदस्यों को पीटकर जख्मी कर दिया। उक्त गांव निवासी महेंद्र और उनके पड़ोसी हीरालाल से काफी दिनों से रंजिश चल रही थी। महेन्द्र के घर मांगलिक कार्यक्रम था । जिसमें रिश्तेदारी से लोग बधावा लेकर आये थे। मांगलिक कार्यक्रम में डीजे बज रहा था तभी दोनों पक्षों में मामूली विवाद हो गया। दूसरे दिन शनिवार को उसी विवाद को लेकर पड़ोसी हीरालाल व पारसनाथ पुत्रगण मिठाई लाल, विमल पुत्र हीरालाल तथा चन्द्र शेषर पुत्र लालता प्रसाद ने मिलकर पड़ोसी महेंद्र व सुनील पुत्र झिन्नू राम तथा विजय बहादुर पुत्र लाल मनि को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित परिवार द्वारा थाने तहरीर दी गयी हैं। पुलिस ने घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया, जहां गम्भीर रूप से जख्मी हुए महेंद्र को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय स्थानांतरित कर दिया।