धू धू कर जल गई टवेरा कार
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_505.html
मछलीशहर (जौनपुर) स्थानीय कोतवाली
क्षेत्र के खजुरहट गांव के चौराहे के निकट बीती रात एक टवेरा कार धू धू कर
जलने लगी।कार में सवार ड्राइवर व एक युवक जल्दी से उतरकर अपनी जान बचाई।
बुधवार रात जौनपुर से इलाहाबाद की तरफ जा रही टवेरा कार अचानक उक्त चौराहे के निकट पहुंची ही थी कि अचानक धू धू कर जलने लगी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर व उसके साथ कार में सवार युवक जैसे ही कार से बाहर निकले कार तेजी से जलने लगी।ऊंची ऊंची आग की लपटें दूर से ही दिखाई देने लगा थी।आसपास आग बुझाने की कोई व्यवस्था न होने के कारण कार पूरी तरह से जल गई।आसपास के लोगों ने बताया कि ड्राइवर के अनुसार शार्ट सर्किट हो जाने के कारण कार में आग लग गई।ड्राइवर व युवक रात में ही दूसरे साधन से इलाहाबाद चले गए।
बुधवार रात जौनपुर से इलाहाबाद की तरफ जा रही टवेरा कार अचानक उक्त चौराहे के निकट पहुंची ही थी कि अचानक धू धू कर जलने लगी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर व उसके साथ कार में सवार युवक जैसे ही कार से बाहर निकले कार तेजी से जलने लगी।ऊंची ऊंची आग की लपटें दूर से ही दिखाई देने लगा थी।आसपास आग बुझाने की कोई व्यवस्था न होने के कारण कार पूरी तरह से जल गई।आसपास के लोगों ने बताया कि ड्राइवर के अनुसार शार्ट सर्किट हो जाने के कारण कार में आग लग गई।ड्राइवर व युवक रात में ही दूसरे साधन से इलाहाबाद चले गए।

