पालिसीधारक को चक्कर लगवा रहे कंपनी के लोग
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_56.html
जफराबाद। सिरकोनी विकास खण्ड के शादीपुर गांव का युवक अपने मेच्योरिटी चेक की तिथि बढ़वाने के लिए कई दियों से प्राइवेक कंपनी का चक्कर लगा रहा है। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी अखिलेश कुमार वर्मा पुत्र कल्लू का जे0के0वी0 लैण्ड डेवलपर्स लि0 जौनपुर से एक पालिसी लिया था। पालिसी मेच्योर होने पर अखिलेश के मांग पर कंपनी द्वारा अखिलेश को जो मेच्योर धनराशि का चेक निर्गत किया गया उसमें दिनांक 17 मई 2016 के स्थान पर 17 मई 2014 अंकित कर दिया गया। अखिलेश द्वारा जब उक्त चेक को कंपनी के सम्बन्धित बैंक में धनराशि के अन्तरण के लिए लगाया गया तो बैंक ने चेक की तिथि बीत जाने की बात कहते अखिलेश को लौटा दिया तब से अखिलेश चेक की तिथि बढ़वाने को लेकर जे0के0वी0 लैण्ड डेवलपर्स लि0 का चक्कर लगा रहा और कंपनी वाले उसे आज-कल कर टहला रहे हैं।