तलाब पर दबंग कर रहा अतिक्रमण
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_623.html
जौनपुर। मड़ियाहॅू विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम हिनौती में दबंगों द्वारा तालाब खाते की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में ग्राम हिनौती की प्रधान उर्मिला देवी ने बताया कि ग्राम में स्थित आराजी नम्बर 427 तालाब खाते की भूमि है, जिस पर दबंग ने तहसील कर्मियों की मिलीभगत से अपना नाम दर्ज करा लिया था परन्तु शिकायत होने पर जाॅचोपरान्त राजस्व कर्मियों ने उनका नाम उक्त आराजी से काट दिया गया, बावजूद इसके उनके पुत्र लाल बहादुर, नागेन्द्र बहादुर तथा राधेश्याम व लालमन जबरदस्ती उक्त तालाब खाते की भूमि पर कब्जा कर लिया है और उस तालाब में मछली का पालन कर उसे बाजार में बेचकर आय कर रहे है और उस पर निर्माण कार्य कराये जाने की धमकी भी दे रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से उक्त तालाब खाते की भूमि की दबंगों केे अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु उपजिलाधिकारी मड़ियाहॅू को आदेशित करने तथा दबंग अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

