नकली हिजड़ो से जनता त्रस्त

जलालपुर (जौनपुर ) क्षेत्र में इन दिनों नकली हिजड़ो की भरमार हो गयी है।जिससे क्षेत्र वासियों मे आक्रोश ब्याप्त है।लोग इन दिनों नकली हिजड़ो से काफी परेशान है।ये हिजड़े बधाई के नाम पर मोटी रकम की माँग करते है। नकली हिजड़ो को मुह माँगा रकम न देने पर झगड़ा मार पीट गाली गलौच पर आमादा हो जाते है।क्षेत्र वासियों ने जब इसकी शिकायत हिजड़ो के गुरु गौरी बाई तथा उनके चेला किरन से किया तो उन्होंने कहा कि इन दिनो गाँव गाँव मे नकली हिजड़ो की टोलियाँ जा रही है।यदि ऐसे हिजड़े क्षेत्र मे दिखाई देते है तो मुझे मेरे मोबाईल नंबर-8256866794 पर तुरंत सूचित करे।अन्यथा सूचना न देने पर बधाई आप लोगो को दुबारा देना पड़ेगा। इन दिनों असली और नकली हिजड़ो के चक्कर मे लोग परेशान है।जो क्षेत्र मे चर्चा का  बिषय बना हुआ है।

Related

news 3461940670750529101

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item