कोटेदार के चयन को लेकर ग्रामीणो मे हुई जमकर मारपीट
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_678.html
मछलीशहर
(जौनपुर) सिकरारा विकासखंड अन्तर्गत ग्राम भरसवाॅ मे कल नये
कोटेदार के चयन को लेकर चुनाव में दो पक्षो मे जमकर मारपीट हो गयी।मौके पर
मौजुद सिकरारा पुलिस ने समझा बुझाकर ग्रामीणो को घर वापस भेजा।
भरसवाॅ गांव में नये कोटेदार के चयन को लेकर जयशंकर यादव और विनोद कुमार बिद के बीच मुकाबला था।एडीओ समरबहादुर और ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार की देखरेख मे ग्रामीणो की लाइन लगवाकर चुनाव शुरू हुआ। घूघॅट मे खडी महिलाओ को दूसरे गाॅव की बताते हुये और नाबालिग बच्चो को लाइन से निकालने की माॅग को लेकर हॅगामा हो गया। जयशंकर यादव पक्ष का आरोप है कि सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से दूसरे गाॅव की महिलाओ और नाबालिग बच्चो को चुनाव मे शामिल दिखाकर दूसरे पक्ष को धाॅधली से जिता दिया गया।वोटिंग में हारे पक्ष ने उपजिलाधिकारी सदर को प्रार्थनापत्र देकर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की माॅग करते हुये चुनाव निरस्त करने की माॅग की।एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को कार्यवाही का निर्देश दिया है। सेक्रेटरी प्रमोद ने बताया कि विनोद कुमार बिन्द को 196 और जयशंकर को 171 मत मिले है और मारपीट चुनाव होने के बाद हुआ।
भरसवाॅ गांव में नये कोटेदार के चयन को लेकर जयशंकर यादव और विनोद कुमार बिद के बीच मुकाबला था।एडीओ समरबहादुर और ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार की देखरेख मे ग्रामीणो की लाइन लगवाकर चुनाव शुरू हुआ। घूघॅट मे खडी महिलाओ को दूसरे गाॅव की बताते हुये और नाबालिग बच्चो को लाइन से निकालने की माॅग को लेकर हॅगामा हो गया। जयशंकर यादव पक्ष का आरोप है कि सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से दूसरे गाॅव की महिलाओ और नाबालिग बच्चो को चुनाव मे शामिल दिखाकर दूसरे पक्ष को धाॅधली से जिता दिया गया।वोटिंग में हारे पक्ष ने उपजिलाधिकारी सदर को प्रार्थनापत्र देकर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की माॅग करते हुये चुनाव निरस्त करने की माॅग की।एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को कार्यवाही का निर्देश दिया है। सेक्रेटरी प्रमोद ने बताया कि विनोद कुमार बिन्द को 196 और जयशंकर को 171 मत मिले है और मारपीट चुनाव होने के बाद हुआ।

