रामवृक्ष यादव नक्सली था : पंकज यादव
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_7.html

पंकज ने शहीद संतोष यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे भी इस हमारी संस्था से जुडे हुए थे। उन्होंने शासन प्रशासन से अपील किया कि ऐसे आराजक तत्वों पर कड़ी नज़र बनाए रखे जिससे आगे कोई वारदात न हो सके।
रामबृक्ष को शासन सत्ता का समर्थन प्राप्त होने के सवाल पर पंकज ने गोलमोल जवाब दिया , इस मामले की सीबीआई जाँच करवाने मांग पर भी टाल गए।