मुख्तार से दोस्ती कराना बलराम को पड़ा भारी, छिनी लालबत्ती



लखनऊ। कौमी एकता दल का सपा में विलय होने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव काफी नाराज बताए हैं। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट मंत्री व सपा के यूपी प्रभारी शिवपाल सिंह यादव के इस फैसले से अखिलेश खफा हैं। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव ने कौमी एकता दल का सपा में विलय करवाने के लिए अहम भूमिका निभाई है। जिसके बाद मुख्यमंत्री का गुस्सा बलराम यादव पर निकला है और सीएम ने उन्हें मंत्री पद से हटा दिया है। गौरतलब है कि बाहुबली मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का आज समाजवादी पार्टी में विलय हो गया। कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। शिवपाल यादव ने कहा कि अफजाल अंसारी के आने से पार्टी की पूर्वांचल में ताकत बढ़ेगी। अफजाल अंसारी ने कहा कि 1990 में वे सपा के साथ थे। अफजाल ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। अफजाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों को गुमराह कर रही है। अब तक काला धन वापस नहीं आया। गरीबों को खाता खुलवाने के नाम पर धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार बेहतर काम कर रही है। इस मौके पर शिवपाल यादव ने कहा कि गलत काम करने वालों के खिलाफ सपा सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि आज सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दिया जा रहा है। शिवपाल ने कहा कि हमारी पार्टी में जो नेताजी की बात मानेगा, वही पार्टी में रहेगा।

Related

politics 6729303078665434550

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item