संतोष यादव की शहादत कभी भुलाई नहीं जा सकती : विनय सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_744.html
जौनपुर। महराजगंज ब्लाक के सभगार में आज ब्लाक प्रमुख मांडवी सिंह की अध्यक्षता में सभी बीडीसी सदस्य एंव क्षेत्र के सम्भ्रातन नागरिकों ने मथुरा में शहीद हुए एसओ संतोष यादव को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर बदलापुर के पूर्व भाजपा प्रत्यासी विनय सिंह ने कहा कि संतोष ने ईमानदारी से अपने कर्तब्यो का निर्वाह करते हुए शहीद हुए है उनकी यह कुर्बानी कभी भुलाई नहीं जा सकती है। संतोष यादव ने देश की सेवा में अपनी जान दी है इसलिए हम श्रद्धा से उनका नाम सदैव देश सेवा के लिए याद किया जाएगा। ब्लाक प्रमुख ने आगे कहा कि शहीद के नाम का शिलापट्ट लगवाया जाएगा तथा ब्लाक का जो की पहला काम होगा यदि जो भी प्रमुख कोटे से पहली सड़क बनेगी वह शहीद संतोष के नाम पर बनेगी। कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रमुख पति व पूर्व विधानसभा प्रभारी विनय सिंह, सालिकराम यादव, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, जयनाथ यादव, अच्छे लाल पाण्डेय, अम्ब्राीश सिंह, भोले सिंह , मीडिया प्रभारी राहुल सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

