काॅग्रेसियों ने अनशन कर दिया अल्टीमेटम
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_782.html
जौनपुर। इन्दिरा गाॅधी चैक के सौन्दर्यीकरण के नाम पर ऐतिहासिक शिलापट्ट हटाये जानें के विरोध में गुरूवार को युवक काॅग्रेस के कार्यकर्ता अनशन करना शुरू कर दिया। इसके बाद काॅग्रेसियों ने बदलापुर की एसडीएम ममता मालवीय को सौंपा है । जिसमें कहा गया कि यदि यदि चार जुलाई तक पुराने शिलापटट को नहीं लगाया गया तो वे पांच जुलाई से अनशन करने को मजबूर होगें। इस अवसर पर प्रदेश एनएसयूआई के पूर्व सचिव राम चन्दर मिश्र, इन्द्रमणि दुबे, मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष कमला तिवारी, मोती लाल गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।