जामा मस्जिद में खत्म हुई तरावीह की नमाज
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_791.html
जौनपुर। नगर के अहमद खां मण्डी की जामा मस्जिद में बीती रात तरावीह इमामे मस्जिद इनाएतउल्लाह की इमामत में खत्म हुई। इस मौके पर बताया गया कि नमाज इशा 20 रकअत तरावीह की नमाज पढ़ी जाती है जिसमें पूरे रमजान में कम से कम एक बार पूरा कुरान सुनना जरूरी होता है। कहीं लोग सबीना करके एक दिन में तो कहीं 3 दिन में या एक हफ्ते या 12 दिन में पूरा कलाम पाक सुन लेते हैं। इसी कड़ी में अहमद खां मण्डी के जामा मस्जिद में पूरा कुरान सुनाकर हाफिज इनाएतउल्लाह ने तरावीह की नमाज पूरी की। इस मौके पर इमाम मस्जिद हाफिज इनाएतउल्लाह ने एक तकरीर करते हुये बताया कि इंसान के अन्दर इंसानियत हो, यही सबसे बड़ा मजहब है। इस अवसर पर अशरफ खान, आरएच खान, जियाउल हक, मुशीर अहमद, अशहद खान, आले खान, मंजर अंसारी, सलमान, शादाब, इकबाल खान, साहब खां के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।